'124 नॉट आउट' टीशर्ट में प्रियंका गांधी की एंट्री, मिंता देवी से क्या है कनेक्शन?

Aug 12, 2025 - 14:44
 0  6
'124 नॉट आउट' टीशर्ट में प्रियंका गांधी की एंट्री, मिंता देवी से क्या है कनेक्शन?

पटना/नई दिल्ली
बिहार में जारी चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ संसद में विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस सांसद एक महिला का फोटो और नाम वाला टीशर्ट पहनकर पहुंचे और एसआईआर का विरोध किया। सभी के टीशर्ट के पीछे की तरफ ‘124 नॉट आउट’ लिखा हुआ था। इसके बाद यह टीशर्ट देश भर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रियंका गांधी के टीशर्ट में जिस महिला का फोटो है उनका नाम मिंता देवी है। वह बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं। दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में वह मतदाता के तौर पर रजिस्टर्ड हैं। मिंता देवी की उम्र 35 साल है। मगर चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 124 साल दिखाई है। कांग्रेस ने इस खामी को मुद्दा बनाते हुए एसआईआर पर सवाल खड़े किए हैं।

संसद में विपक्ष का प्रदर्शन
राहुल गांधी बोले- अभी पिक्चर बाकी है

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में कथित खामियों के ऐसे और भी मामले सामने लाने के संकेत दिए हैं। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में मिंता देवी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सुना है। ऐसे असीमित मामले हैं। अभी पिक्चर बाकी है। उन्होंने कहा कि 'वन मेन, वन वोट' (एक व्यक्ति एक वोट) संविधान की नींव है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह इस व्यवस्था को लागू करे।

उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और लगातार करते रहेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी का खेल उजागर किया था। वोटर लिस्ट में कई नाम और पते फर्जी हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0