रायपुर : मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल

Jun 22, 2025 - 07:14
 0  6
रायपुर : मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल

रायपुर : मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल

मेगा कैंप से ग्रामीणों को मिलेगा समुचित स्वास्थ्य लाभ - स्वास्थ्य मंत्री

जिले को मिलेगा 6 नया सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस- स्वास्थ्य मंत्री

रायपु


जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय परिसर में दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य जिले के सुदूर एवं वनांचल क्षेत्रों में निवासरत लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद श्री चिन्तामणी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिरामुनि निकुंज, उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर तीन बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नियमित योगाभ्यास करने को कहा। उन्होंने कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम निरोगी बनते हैं। स्वस्थ रहने के लिए मनुष्य के जीवन में योगाभ्यास जरूरी है। इसके लिए सभी अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करें और जीवन भर स्वस्थ्य रहे।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कृषि मंत्री श्री नेताम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय मेगा कैंप के आयोजन से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कर ईलाज किया जा रहा है। यह क्षेत्र के लिए उपलब्धि है। इस दौरान उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने सभी विकासखण्डों के लिए सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस की घोषणा की।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पंजीयन काउंटर एवं विभिन्न रोगों के लिए बनाये गये कक्षों, दवाई वितरण व्यवस्था का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने रक्तदान कक्ष का अवलोकन किया वहां उपस्थित आमनागरिकों से मुलाकात कर अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान मानव सेवा का कार्य है और प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन कर चिकित्सकीय दलों को लोगों का स्वास्थ्य जांच कर बेहतर उपचार करने को कहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0