राजकुमार राव की फिल्म मालिक ने वीकेंड के दौरान 14 करोड़ की कमाई की

Jul 14, 2025 - 15:14
 0  7
राजकुमार राव की फिल्म मालिक ने वीकेंड के दौरान 14 करोड़ की कमाई की

मुंबई,

 बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म मालिक ने अपने पहले वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में 14 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म मालिक की कहानी अस्सी के दशक में उत्तर प्रदेश के इलाहबाद शहर की पृष्ठभूमि पर गढ़ी गई है। इस फिल्म की कहानी एक आम आदमी के गैंगस्टर बनने के सफर पर आधारित है। राजकुमार राव ने इस फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभाया है। फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज हुयी है।

 इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'मालिक' ने पहले दिन भारतीय बाजार में 3.75 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 5.25 करोड़ की कमाई की।सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मालिक ने तीसरे दिन 5.09 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म मालिक भारतीय बाजार में अपने पहले वीकेंड के दौरान तीन दिनों में 14 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। पुलकित द्वारा निर्देशित, 'मालिक' में राजकुमार राव के अलावा 'बंगाली' सिनेमा के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुश्कर भी अहम रोल में हैं।इस फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी के साथ मिलकर किया है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0