रश्मिका मंदाना स्टारर पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा ‘मायसा’ की हुयी भव्य लॉन्चिंग

Jul 28, 2025 - 14:44
 0  6
रश्मिका मंदाना स्टारर पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा ‘मायसा’ की हुयी भव्य लॉन्चिंग

मुंबई,

जानीमानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा ‘मायसा’ की भव्य लॉन्चिंग की गयी। रश्मिका मंदाना अब अपने नए प्रोजेक्ट मायसा में पूरी तरह एक्शन मूड में नजर आने वाली है। मायसा एक जबरदस्त फीमेल लीड एक्शन फिल्म है, जिसका नाम और पहला पोस्टर आते ही लोगों की नजरों में आ गया है। इस फिल्म को अनफार्मूला फिल्म्स बना रहा है और इसे बड़े लेवल पर पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा।यह फिल्म आज पारंपरिक पूजा के साथ लॉन्च हुई, जो काफी खास तरीके से रखी गई थी।

इस मौके पर फिल्म की टीम मौजूद रही। लॉन्च इवेंट में निर्माता सुरेश बाबू गरु और निर्देशक हनु राघवपुडी भी शामिल हुए। फिल्म की शूटिंग कल से हैदराबाद में शुरू होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना पहले ही दिन से शामिल होंगी। ‘मायसा’ को एक इमोशनल एक्शन फिल्म बताया गया है, जिसकी कहानी गोंड जनजाति की सांस्कृतिक और सुंदर दुनिया पर आधारित है। रश्मिका इसमें एक दमदार और अलग तरह का किरदार निभा रही हैं। वह एक गोंड महिला बनी हैं, जो बेहद मजबूत और भावुक है।ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं किया। फिल्म ‘मायसा’ को अनफॉर्मूला फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और इसे राविंद्र पुल्ले ने लिखा और निर्देशित किया है। सिनेमैटोग्राफी श्रेयास पी कृष्णा करेंगे, जो सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के लिए जाने जाते हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0