रोहित शर्मा का तूफानी शतक, मुंबई क्रिकेट टीम ने सिक्किम क्रिकेट टीम को 117 गेंद शेष रहते रौंदा

Dec 24, 2025 - 13:14
 0  8
रोहित शर्मा का तूफानी शतक, मुंबई क्रिकेट टीम ने सिक्किम क्रिकेट टीम को 117 गेंद शेष रहते रौंदा

जयपुर 
रोहित शर्मा (155) की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने बुधवार को विजय हजारे टूर्नामेंट एलीट ग्रुप सी मुकाबले में सिक्किम को 117 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए‘प्लेयर ऑफ द मैच'के पुरस्कार से नवाजा गया। 

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर मुंबई के लिए अंगकृष रघुवंशी और रोहित शर्मा की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े। मुम्बई का पहला विकेट अंगकृष रघुवंशी (38) के रूप में गिरा। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाये। रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 94 गेंदों में 18 चौके और नौ छक्के उड़ाते हुए 155 रनों की मैच विजयी पारी खेली। वह 30वें ओवर में दूसरे विकेट के रूप में आउट हुये। उन्हें क्रांति कुमार ने आउट किया। 

मुंबई ने 30.3 ओवर में दो विकेट पर 237 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। मुशीर खान (27) और सरफराज खान (आठ) रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 236 का स्कोर खड़ा किया। आशीष थापा ने सिक्किम के लिए सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके भी लगाए। 

के साई सत्विक (34), क्रांति कुमार (34), रॉबिन लिम्बो (नाबाद 31), गुरिंदर सिंह और पलजोर तमांग ने 10 रनों का योगदान दिया। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने छह ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान, शम्स मुलानी और मुशीर खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0