पटना में सनसनी: पॉश इलाके में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

Aug 17, 2025 - 13:14
 0  6
पटना में सनसनी: पॉश इलाके में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

पटना

पटना में अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी। रविवार सुबह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ता बाग मोड़ अपराधियों ने युवक को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। घटना के बाद घायल युवक को परिजन आनन-फानन में पीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वरीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। मृत युवक की पहचान राज कृष्णा के रूप में की गई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है
इधर, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। सचिवालय एसडीपीओ-1 अनु कुमारी ने बताया कि गर्दनीबाग थाने की पुलिस को रात करीब 9:00 बजे सूचना मिली कि सरिस्ता बाग मोड़ पर एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और खुली जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है। सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अपराधी ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया है, उससे इलाके में दहशत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0