श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का घर घर तिरंगा अभियान के लिए किया आह्वान

Aug 13, 2025 - 08:44
 0  7
श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का घर घर तिरंगा अभियान के लिए किया आह्वान

दिल्ली
आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हितेश विश्वकर्मा ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने भावपूर्ण संदेश में देश के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका पर जोर दिया।

श्री हितेश विश्वकर्मा ने कहा, “स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक उत्तरदायित्व है। हमें न केवल इस आज़ादी की रक्षा करनी है, बल्कि राष्ट्र को सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी सशक्त बनाना है।”

उन्होंने देशवासियों से ‘घर-घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान करते हुए कहा कि यह केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनमानस में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का माध्यम है।

श्री बजरंग सेना की सक्रिय भूमिका में राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने बताया कि श्री बजरंग सेना के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता देशभर में इस अभियान को सक्रियता से चला रहे हैं। स्कूलों, गांवों, नगरों, और धार्मिक स्थलों में जनसंपर्क  माध्यमों के जरिए लोगों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, “श्री बजरंग सेना का हर सदस्य राष्ट्र के लिए समर्पित है — हमारा धर्म, हमारा कर्म और हमारी सेवा तीनों भारत माता के चरणों में अर्पित हैं।”

सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन-जागरण
15 अगस्त को विभिन्न राज्यों में श्री बजरंग सेना द्वारा ध्वजारोहण, शहीद स्मरण सभाएं, भारत माता पूजन, प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एकता और राष्ट्रहित का संदेश
अपने संबोधन के अंत में श्री हितेश विश्वकर्मा ने कहा, “आज का भारत एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। हमें जात-पात, भाषा, क्षेत्र और राजनीति से ऊपर उठकर केवल ‘भारत’ को सर्वोपरि रखना होगा — यही सच्चा राष्ट्रवाद है।” उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया, तकनीक और नवाचार के माध्यम से देश की गरिमा को बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, सनातन मूल्यों और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0