शुभमन गिल बाहर, टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर बदला! नंबर-3 पर नहीं खेलेंगे सुंदर, दो नए खिलाड़ियों की एंट्री तय

Nov 20, 2025 - 09:44
 0  6
शुभमन गिल बाहर, टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर बदला! नंबर-3 पर नहीं खेलेंगे सुंदर, दो नए खिलाड़ियों की एंट्री तय

नई दिल्ली 
बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टेस्ट टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में ऑलराउंडर्स और लेफ्टी बल्लेबाजों की भरमार लेकर उतरी थी, इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली। वहीं मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल भी चोटिल हो गए। गिल का गुवाहटी टेस्ट में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय टीम प्लेइंग XI में क्या बदलाव करेगी और किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इसका जवाब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर व एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने दिया है।

आकाश चोपड़ा का कहना है कि अगर उन्हें टीम सिलेक्ट करने का मौका दिया जाए तो वह साई सुदर्शन को ना सिर्फ टीम में लेकर आएंगे, बल्कि उन्हें नंबर-3 पर खिलाएंगे। इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल की जगह नीतिश कुमार रेड्डी को खिलाने की बात कही है। उनका कहना है कि भारतीय टीम में राइडी बल्लेबाजों की कमी है। आकाश चोपड़ा ने इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया डे के दौरान प्रेस से बात करते हुए कहा, "मैं क्या सोच रहा हूं, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल...तीन पर मैं तो वापस साई (सुदर्शन) को ले आऊंगा, अगर मेरे हाथ में टीम बनाने को दो तो मैं तो साई को खिलाना चाहता हूं। चार पर मैं ध्रुव जुरेल, पांच पर ऋषभ पंत बतौर कप्तान...6 पर मैं नीतिश कुमार रेड्डी को खिलाऊंगा एक बल्लेबाज के रूप में। मुझे एक राइट हैंडर चाहिए...इस टीम में बाहर और कोई राइट हैंडर बैठा ही नहीं। 7 पर जडेजा, 8 पर वॉशी, 9 पर कुलदीप और अंत में दो तेज गेंदबाज।

मैं इस प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहूंगा...नीतिश कुमार रेड्डी एक स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में खेलेंगे, जो स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं, एग्रेसिव प्लेयर हैं और मेलबर्न में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया है। उन्हें आप थोड़ी और जिम्मेदारी दें और सही नंबर पर बल्लेबाजी करवाएं तो। टीम में और कोई राइट हैंडर नहीं है...अगर यहां करुण नायर, सरफराज खान या ऋतुराज गायकवाड़ होते तो मैं कहता आप उन्हें खिला लीजिए...मैं टीम में और लेफ्टी नहीं खिलाना चाहता हूं क्योंकि साइमन हार्मर के सामने बहुत मुश्किल हो जाएगा। वो है तो साइमन हार्मर लेकर फीलिंग बिल्कुल मुथैया मुरलीधरन वाली दे रहे हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0