सोनी सब के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 17 साल पूरे किये

Jul 29, 2025 - 15:14
 0  6
सोनी सब के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 17 साल पूरे किये

मुंबई,

सोनी सब के पारिवारिक मनोरंजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 17 साल का सफर पूरा कर लिया है। नील फिल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले असित कुमार मोदी द्वारा परिकल्पित और निर्मित यह शो 2008 में लॉन्च हुआ था और तब से यह पीढ़ियों के बीच एक जाना-पहचाना नाम बन गया है।

गोकुलधाम सोसाइटी की पृष्ठभूमि में स्थापित यह शो भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों में रचा-बसा है, जो रोजमर्रा के जीवन की झलकियों को हल्के-फुल्के हास्य, सामुदायिक भावना और सार्थक कहानी कहने के अंदाज में प्रस्तुत करता है, जो सोनी सब की पहचान बन चुका है। टप्पू सेना की मासूमियत से लेकर गोकुलधाम के रंग-बिरंगे किरदारों जेठालाल, भिड़े, पोपटलाल, बबिता, डॉ. हाथी, सोढ़ी, तारक मेहता और अन्य की विशेषताओं तक, हर एक ने इस शो की कहानी में अहम भूमिका निभाई है।

सोनी सब के बिजनेस हेड अजय भालवनकर ने कहा,सोनी सब पर हम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 17 वर्षों का जश्न मनाते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।एक ऐसा शो जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है और पूरे देश में करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाता रहा है। यह उपलब्धि किसी साधारण बात का प्रतीक नहीं है, बल्कि शो की कहानी, इसके प्यारे पात्रों और इसके मूल्यों की गवाही है। हम असित कुमार मोदी और पूरी टीम के आभारी हैं, जिन्होंने साल-दर-साल शो में अपना दिल लगाया है। जहां बाकी शोज ड्रामे से भरे हैं, वहीं ‘तारक मेहता’ आज भी उम्मीद, हंसी और सकारात्मकता की मिसाल है,जो दर्शकों को साल दर साल जोड़े रखती है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0