विशेष निगरानी इकाई, पटना की टीम ने 75 हजार की रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता हिरासत में

Jul 4, 2025 - 12:14
 0  6
विशेष निगरानी इकाई, पटना की टीम ने 75 हजार की रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता हिरासत में

खगड़िया

नौकरी देने के नाम पर रिश्वतखोरी का एक बड़ा मामला खगड़िया से सामने आया है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को विशेष निगरानी इकाई, पटना की टीम ने गुरुवार को उनके खगड़िया स्थित आवास से 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई तब की गई जब शिकायतकर्ता ब्रजेश कुमार ने एसवीयू में शिकायत दर्ज कराई कि कार्यपालक अभियंता मानव बल (मजदूर) के पद पर बहाली के लिए उनसे 75,000 रुपयों की मांग कर रहे थे। शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद एसवीयू की टीम ने एक सुनियोजित जाल बिछाया और अभियंता को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

गिरफ्तारी के तुरंत बाद अभियंता गोपाल कुमार के खिलाफ कांड संख्या 13/25, दिनांक 03.07.2025 को मामला दर्ज किया गया। निगरानी टीम उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पटना ले गई है। इस गिरफ्तारी से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0