सिंदूर ऑपरेशन के नाम पर भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए", इरफान अंसारी का स्मृति ईरानी पर निशाना

Jun 11, 2025 - 16:44
 0  6
सिंदूर ऑपरेशन के नाम पर भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए", इरफान अंसारी का स्मृति ईरानी पर निशाना

रांची

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि वह स्मृति ईरानी को भाजपा की नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक टीवी सीरियल की हीरोइन के रूप में देखते हैं और इसमें इनकी भूमिका शानदार रही है। डॉ. अंसारी ने कहा कि स्क्रिप्ट पढ़ने और संवाद बोलने में स्मृति ईरानी के महारत को सलाम है, लेकिन झारखंड की धरती पर आकर भाजपा सरकार की झूठी स्क्रिप्ट दोहराने की जरूरत नहीं है। यह धरती संघर्ष और हक की आवाज़ की धरती है, यहां अभिनय से नहीं, हकीकत से बात होती है।

"तिरंगे की आड़ में झूठ का जश्न बंद कीजिए"
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि आपकी तथाकथित ‘तिरंगा यात्रा', जो भाजपा पूरे देश में निकाल रही है, एक मज़ाक नहीं तो और क्या है? कहने को ये पाकिस्तान पर 'जीत' का जश्न है, लेकिन सच्चाई यह है कि अमेरिका के दबाव में हमारी सरकार घुटनों पर आ गई और फिर भाजपा तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर गई। पता नहीं, यह कैसी जीत है जहां कूटनीति की जगह समझौते और आत्मसम्मान की जगह दिखावा है। डॉ. अंसारी ने कहा कि जब देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक नफरत से त्रस्त है, तब आप लोग ‘राष्ट्रवाद' के नाम पर भ्रम और उत्सव फैला रहे हैं, ये घोर विडंबना है। आज सुबह अमेरिका से जो वीडियो आया, वो देखकर मेरा कलेजा कांप गया।हमारे अपने भारतीय बच्चों को अमेरिकी पुलिस जिस बर्बरता से लात-घूंसों से मार रही है, क्या वो मानवता है ? क्या ये वही 'विकसित भारत' है जिसकी डींगे आप लोग हांकते नहीं थकते? डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सोचिए, अगर आपके बेटे-बेटी के साथ ऐसी बर्बरता हो तो आप क्या महसूस करेंगी? क्या तब भी आप अपनी ही सरकार के गुणगान में जुटी रहेंगी?

"हम झारखंड वासियों को अभिनय नहीं, कार्रवाई चाहिए"
डॉ. अंसारी ने कहा कि स्मृति ईरानी से मेरी मांग है कि आप झारखंड से वापस जाइए। अपने नेताओं से कहिए कि अमेरिका से बात करें, अपने नागरिकों की रक्षा करें, उन्हें वापस भारत लाएं। फिर आइए झारखंड और फिर कीजिए प्रेस कॉन्फ्रेंस। इस समय झारखंड को आपकी स्क्रिप्टेड उपस्थिति की जरूरत नहीं है। हम झारखंड वासियों को अभिनय नहीं, कार्रवाई चाहिए। आपका रहन-सहन अमीरों वाला है, इसलिए मैं आपको एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट भिजवा रहा हूं ताकि आपके आराम में कोई खलल न पड़े, लेकिन जाते-जाते एक बात गांठ बांध लीजिए, झारखंड को बख़्श दीजिए। डॉ. अंसारी ने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन' के नाम पर हमारी भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए। यहां की मिट्टी को राजनीति की रंगमंच समझने की भूल मत कीजिए। हमारे झारखंड की जनता अब सवाल पूछना जानती है। स्क्रिप्ट नहीं, हकीकत सुनना चाहती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0