सुरभि चंदना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, ‘मर्जी की मालकिन’ अंदाज हुआ वायरल

Nov 30, 2025 - 10:44
 0  7
सुरभि चंदना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, ‘मर्जी की मालकिन’ अंदाज हुआ वायरल

 मुंबई

सुरभि चंदना, जो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने के लिए जानी जाती हैं, ने एक बार फिर यह साबित किया कि वे दूसरों के फैसलों या जजमेंट की परवाह नहीं करतीं. ‘नागिन 5’ फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने एक वायरल ऑडियो के साथ अपने मन की बात बेझिझक कही और यह पोस्ट तेजी से लोगों का दिल जीत रही है.

वीडियो में सुरभि चमकीले फ्यूशिया रंग के स्ट्रेट फिट कुर्ते और मैचिंग ट्राउजर्स में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कमरे के अलग-अलग हिस्सों में रिकॉर्ड किया गया यह क्लिप उन्हें कई गतिविधियों में दिखाता है, कभी सलाद का आनंद लेते हुए, कभी म्यूजिक पर झूमते हुए, वीडियो में वह इन पंक्तियों पर लिप-सिंक करती नजर आती हैं, ‘यह मेरा जीवन है. मैं अपने ढंग से जिऊंगी. मुझे अपना गीत गाना है. मैं किसी दूसरे की ताल पर नाचने को राजी नहीं हूं. नाचना होगा तो नाचूंगी, नहीं नाचना होगा तो नहीं नाचूंगी.

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मर्जी की मालकिन’ और साथ में जोड़ा, ‘जो करना है कर’, अंत में उन्होंने संदेश दिया, ‘जब ट्रोलर्स बताते हैं कि जिंदगी जैसे जीना है,’ यानी जब ट्रोलर्स आपको बताते हैं कि आपको कैसा होना चाहिए.

फैंस ने सुरभि के इस वीडियो को बेहद रिलेटेबल बताया और कमेंट्स में उनकी तारीफों की बौछार कर दी. किसी ने लिखा, ‘इस रील से मुझे नई प्रेरणा मिली,’ तो किसी ने कहा, ‘दैट्स माय मंत्रा’ एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘चंदू बी लाइक, माय लाइफ माय रूल्स.’ कई फैंस ने उनकी हंसी और व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0