देरी से स्कूल पहुंचीं छात्राओं को टीचर ने दी ऐसी सजा कि पहुंच गईं अस्पताल

Jul 29, 2025 - 12:14
 0  6
देरी से स्कूल पहुंचीं छात्राओं को टीचर ने दी ऐसी सजा कि पहुंच गईं अस्पताल

सिंहभूम

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को स्कूल में देरी से पहुंचने पर कथित तौर पर 200 उठक-बैठक कराए जाने के बाद चार छात्राएं बेहोश हो गईं। छात्राओं के परिवारों ने यह जानकारी दी।

परिजनों ने बताया कि बेहोश होने के बाद चारों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि पटमदा प्रखंड के बागुंडा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्राएं थीं। छात्राओं का वर्तमान में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। पीड़ित छात्राओं के परिवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि वे स्कूल में पांच मिनट देरी से पहुंची थीं।  

लड़कियों को होने लगीं उल्टियां
उठक-बैठक के बाद लड़कियों को उल्टियां होने लगीं और वे बेहोश हो गईं। इसके बाद उन्हें माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वह इस घटना की जांच करेंगे और यदि दोषी पाए गए तो सजा का आदेश देने वाले शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0