दिव्या खोसला कुमार की नई फिल्म 'एक चतुर नार' का टीजर रिलीज

Aug 22, 2025 - 15:14
 0  6
दिव्या खोसला कुमार की नई फिल्म 'एक चतुर नार' का टीजर रिलीज

मुंबई,

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा, निर्माता और निर्देशक दिव्या खोसला कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। पिछली बार वह 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' में नजर आई थीं, हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इस बार दिव्या एक बिल्कुल अलग अंदाज में आने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'एक चतुर नार' का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने किया है, जिन्हें 'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी हिट और कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस बार भी उन्होंने एक दिलचस्प और चतुर कहानी को पर्दे पर लाने का बीड़ा उठाया है।

टीजर में दिव्या खोसला कुमार का चालाक और स्मार्ट अंदाज देखने को मिलता है। वह बेहद चतुराई से नील नितिन मुकेश को अपने जाल में फंसाती हुई नजर आती हैं। वहीं, नील भी इस बार एक अलग शेड्स वाले किरदार में दिखाई देंगे। टी-सीरीज ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, नागिन का बवाल या नेवले का शिकार… इनमें चतुर है कौन?, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ा दी है। 'एक चतुर नार' का रोमांच और सस्पेंस से भरा ट्रैक साफ इशारा करता है कि यह फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा नहीं, बल्कि इसमें चालाकी, गेमप्ले और इमोशन्स का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। दिव्या का यह अवतार अब तक उनके फैन्स ने शायद ही कभी देखा होगा।

फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प बात यह है कि यह 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने लायक होगा। दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश की जोड़ी पहले कभी साथ नहीं आई थी, इसलिए दर्शकों के लिए यह नई ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी एक सरप्राइज होगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0