बांग्लादेश बॉर्डर से लगे धुबरी जिले में तनाव, CM हिमंता ने दिया उपद्रवियों के खिलाफ शूट एंड साइट का ऑर्डर

Jun 14, 2025 - 07:44
 0  6
बांग्लादेश बॉर्डर से लगे धुबरी जिले में तनाव, CM हिमंता ने दिया उपद्रवियों के खिलाफ शूट एंड साइट का ऑर्डर

 धुबरी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को जिले में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर सख्त रुख अपनाया. बांग्लादेश की सीमा से सटे इस जिले में हालिया सांप्रदायिक घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अशांति फैलाने वालों पर देखते ही गोली मारने के आदेश लागू रहेंगे. मुख्यमंत्री ने धुबरी दौरे के दौरान कहा, जैसे ही मैं गुवाहाटी पहुंचूंगा, आदेश जारी कर दिया जाएगा. रात में बाहर घूमने या पत्थरबाजी करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी.

धुबरी में एक मंदिर के सामने बीते सप्ताह गाय का सिर मिलने के बाद तनाव फैल गया था. बकरीद के एक दिन बाद यह घटना सामने आई, जिसके बाद सोमवार को क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई थी. मंगलवार को प्रतिबंध हटाया गया. अगले दिन एक और ऐसी ही घटना और पत्थरबाजी ने हालात को और गंभीर बना दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नबीन बांग्ला’ नामक एक संगठन ने बकरीद से पहले भड़काऊ पोस्टर लगाए थे. इनमें धुबरी को बांग्लादेश में मिलाने की बात कही गई थी.
राज्य की संप्रभुता पर सीधा हमला

मुख्यमंत्री ने इसे राज्य की संप्रभुता पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और आरएएफ के जवानों को इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया जाएगा. जो लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सभी अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इसके बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों समूहों ने शांति और सद्भाव की अपील की थी. सरमा ने कहा कि अगले दिन मंदिर के सामने फिर से गाय का सिर रखा गया और रात में पत्थर फेंके गए. सरमा ने कहा कि बकरीद से एक दिन पहले 'नबीन बांग्ला' नामक संगठन ने धुबरी को बांग्लादेश में शामिल करने के अपने उद्देश्य को उजागर करते हुए "भड़काऊ पोस्टर" लगाए थे.

सरमा ने आरोप लगाया कि बकरीद के दौरान पहले भी कुछ लोग गोमांस खाते थे, लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल से हजारों मवेशी लाए गए हैं और धुबरी में एक 'नया गोमांस माफिया' उभरा है. जिसने त्योहार से ठीक पहले हजारों जानवरों की खरीद की है. मेरी जानकारी में आया है और मैंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस मवेशी व्यापार को शुरू करने वाले को गिरफ्तार करें. 

जरूरत पड़ी तो मैं निगरानी करूंगा

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि इस बार बकरीद के मौके पर पश्चिम बंगाल से हजारों मवेशी धुबरी लाए गए और एक नया बीफ माफिया सक्रिय हुआ है, जिसने बड़े पैमाने पर मवेशियों की खरीदारी की. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. अवैध व्यापार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि राज्य सरकार धुबरी में किसी भी तरह की सांप्रदायिक साजिश को सफल नहीं होने देगी. धुबरी हमारे हाथ से नहीं जाएगा. जरूरत पड़ी तो मैं खुद पूरी रात हनुमान मंदिर की निगरानी करूंगा.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0