सीएम ने छात्रों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ, रोजगार और सुरक्षा में गिनाईं उपलब्धियां

Sep 21, 2025 - 09:44
 0  6
सीएम ने छात्रों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ, रोजगार और सुरक्षा में गिनाईं उपलब्धियां

सीकर

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीकर पहुंचे। उन्होंने सीकर में मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित ग्राउंड में हजारों स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां स्टूडेंट्स को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री ने यहां पर संबोधित करते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में युवा पेपर देते थे और वह पेपर लीक हो जाते। जिसके चलते युवाओं की मेहनत खराब होती और उन्हें निराशा हाथ लगती। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कितनी ही परीक्षाएं आयोजित हुईं, लेकिन एक भी पेपरलीक नहीं हुआ।

सत्ता में आने से पहले हमने एक साल में एक लाख नौकरी देने की बात कही थी। अब तक 75 हजार दे चुके हैं और 25 तारीख को बाकी भी दे देंगे। पांच साल के भीतर चार लाख नौकरी देने का काम हम करेंगे। केवल सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी 6 लाख से ज्यादा नौकरी देने का काम हम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में किस तरह नशे का काम होता था, लेकिन हमारी सरकार ने बॉर्डर से ही इस पर पाबंदी लगा दी है। नतीजा यह है कि पिछले करीब 18 महीने में नशे के खिलाफ 6608 मुकदमे दर्ज किए गए और 7800 से ज्यादा गिरफ्तारियां की गई। 4700 किलो अफीम और 130 किलो हीरोइन जब्त की गई। भाजपा के शासन में प्रदेश लगातार सुरक्षा की दृष्टि से आगे बढ़ता जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण बिल पर बोलते हुए कहा कि हम जो विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन का बिल लेकर आए हैं उसे हमारे युवाओं में जोश आएगा। पहले जिस तरह से हमारी बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर अपने जाल में लेते थे उनको हमने ठीक कर दिया और अब जो धर्म परिवर्तन बिल लेकर आए हैं उससे ऐसे लोग सलाखों के पीछे होंगे। मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश के भाग्य विधाता है। आप मेहनत करिए और इस देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति की धारणा अपने मन में बना ही लीजिए। नशा दूर होगा तो यह देश प्रगति के पथ पर लगातार आगे बढ़ेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0