वागड़ क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार, समग्र उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध: भजनलाल शर्मा

Jan 13, 2026 - 16:44
 0  6
वागड़ क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार, समग्र उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध: भजनलाल शर्मा

जयपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और राजस्थान का गौरव हैं। देश-विदेश के विकास में युवा शक्ति का अहम योगदान है। युवाओं की मेहनत एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से ही विकसित भारत 2047 के सपने को साकार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है तथा हमारी सरकार आदिवासियों के सशक्तीकरण के लिए निरन्तर निर्णय ले रही है। राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है तथा इनसे वागड़ क्षेत्र में भी विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर डूंगरपुर से आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में निवेश अनुकूल नीतियों के कारण युवाओं को आईटी, उद्योग, स्टार्टअप सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के भरपूर अवसर मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों के युवाओं के सशक्तीकरण पर सरकार विशेष रूप से ध्यान दे रही है तथा इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाए संचालित की हैं। उन्होंने वागड़ के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे कौशल प्रशिक्षण सीखकर तकनीक अपनाएं और नवाचार करें जिससे वे रोजगार प्रदाता भी बन सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा परिवार तोड़ता है, करियर बर्बाद करता है, जीवन नष्ट करता है। अगर कोई मित्र नशे की तरफ जाए तो उसे रोकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से नशामुक्ति के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करें। साथ ही, सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों से बचें।

पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई 351 परीक्षाएं
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरन्तर निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में युवाओं को एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं तथा 1 लाख 43 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। हम युवाओं को 5 साल में निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर देंगे तथा अब तक 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दो साल के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ तथा 351 परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई हैं, जिससे अब प्रदेश पेपरलीक मुक्त राजस्थान बन गया है।

युवा नीति से युवाओं को आगे बढ़ने के मिलेंगे पर्याप्त अवसर
शर्मा ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उद्यमिता के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए हमारी सरकार मिशन मोड पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से 18 से 45 वर्ष के लोगों को ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही, नई युवा नीति जारी की गई है। इस नीति से शिक्षा और कौशल विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं का आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 8 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। इसका फायदा वागड़ क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। साथ ही, वागड़ क्षेत्र में रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हों।

बेणेश्वर धाम के सौन्दर्यीकरण को लेकर दिया गया प्रस्तुतीकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान का हरिद्वार माने जाने वाला बेणेश्वर धाम एक ऐतिहासिक स्थल है। देश-प्रदेश में इस धाम की विशेष मान्यता है। हमारी सरकार आस्था के इस प्रमुख केन्द्र के संरक्षण, यहां आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करने तथा इसे संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान बेणेश्वर धाम के सौन्दर्यीकरण को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस अवसर पर सागवाड़ा के विधायक श्री शंकरलाल डेचा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0