पति ने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या, मायके वालों ने पति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Jun 26, 2025 - 11:14
 0  6
पति ने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या, मायके वालों ने पति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

गिरिडीह

झारखंड में गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि लुकईया गांव में में बुधवार की देर रात छोटेलाल हांसदा ने अपनी पत्नी मीणा हांसदा की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गुस्साए मीणा के मायके वालों ने छोटेलाल को पकड़कर इतना पीटा कि उसकी भी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि छोटेलाल हांसदा और मीणा हांसदा की शादी 8 साल पहले हुई थी। इन दिनों मीणा अपने मायके लुकईया गांव में थी। बुधवार की रात छोटेलाल भी ससुराल पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। गुस्से में आकर छोटेलाल ने मीणा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद छोटेलाल भागने की कोशिश में था, तभी मीणा के मायके वालों को घटना की जानकारी मिली। आक्रोशित परिजनों ने छोटेलाल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीत वाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। उरांव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0