'द रॉक' बने और भी दमदार! ड्वेन जॉनसन के ट्रांसफॉर्मेशन पर इंटरनेट में हंगामा

Sep 4, 2025 - 12:44
 0  6
'द रॉक' बने और भी दमदार! ड्वेन जॉनसन के ट्रांसफॉर्मेशन पर इंटरनेट में हंगामा


इस वक्त हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन चर्चा में हैं अपने ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर। 1 सितंबर को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जैसे ही ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन पहुंचे उनका अंदाज देखकर हर कोई हैरान था। हर किसी की निगाहें उनपर जा थमी क्योंकि वो उस लुक में थे जो इससे पहले कभी किसी को नहीं दिखा।

इस एक्टर की मोस्ट अवेटेड नई फिल्म, 'द स्मैशिंग मशीन' का वर्ल्ड प्रीमियर इसी फेस्टिवल में हुआ। सोशल मीडिया पर ड्वेन के अपने नए लुक से सबका ध्यान खींच लिया है। सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है।
 
'ऐसा लग रहा है कि द रॉक कंकड़ बन गए'
एक्स पर सामने आए उनके इस वीडियो को देखकर लोग जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं। ड्वेन जॉनसन को देखकर एक ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि द रॉक कंकड़ बन गए।' दूसरे ने मज़ाक करते हुए कहा, 'ये कहीं AI का कमाल तो नहीं।' वहीं एक और फैन ने कहा, 'इन महीनों में उनका वजन काफी कम हो गया है, उम्मीद करते हैं कि वो अपनी सेहत का ध्यान रख रहे होंगे।'

'तो अपनी आदतें बदलनी पड़ती हैं'
एक अन्य फैन ने कहा, 'उन्होंने इतना वजन कम कर लिया है और अब वो स्वस्थ दिख रहे हैं, रॉक के लिए ये अच्छी बात है।' कुछ ने कहा है, 'अपनी इस फिजिक को बनाए रखने के लिए उन्हें बहुत ज़्यादा खाना पड़ता था। जब आप एक खास उम्र के हो जाते हैं तो या तो अपनी आदतें बदलनी पड़ती हैं या फिर जिंदगी खत्म हो जाती। जो लोग उन्हें जज कर रहे हैं, वे बेवकूफ हैं।'

'द स्मैशिंग मशीन' के बारे में
'द स्मैशिंग मशीन' में, ड्वेन एमएमए फाइटर मार्क केर की भूमिका में हैं। ये फिल्म साल 2002 में आई इसी नाम की डॉक्यूमेंट्री से प्रेरित है। मार्क केर ने अपने करियर में कई अवॉर्ड जीते, और दूसरी तरफ नशीले पदार्थों के सेवन की समस्या से भी जूझते रहे। यह फिल्म उनकी तत्कालीन प्रेमिका, एमिली ब्लंट के साथ उनके संबंधों को भी दिखाती है। इस फिल्म का निर्देशन बेनी सफी ने किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0