रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया: एशिया कप हार के बाद पाकिस्तान टीम करेगी आतंकियों के परिवारों की मदद?

दुबई
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. 5 विकेट से सूर्या ब्रिगेड ने जीत दर्ज की. मैच के बाद अब सलमान अली आगा ने एक बड़ा ऐलान करके जताया है कि अब हार के बाद वो आतंकवादियों का सपोर्ट करेंगे. सलमान अली के इस बयान पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो पाक के नागरिकों और बच्चों को एशिया कप से कमाए हुए पैसे दान करेंगे, जो भारत द्वारा हुए हमलों में मारे गए. इस बयान का अर्थ है पाक क्रिकेट टीम, आतंकवादियों का सपोर्ट कर रही है.
PAK कप्तान के ऐलान पर खड़े हो रहे सवाल
फाइनल हारने के बाद सलमान अली आगा का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा उनकी पूरी टीम मैच फी उन लोगों के परिवार को दान करेगी, जो भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे. बता दें कि पाकिस्तान की परवरिश में जन्मे आतंकियों ने ही पहलगाम में आतंकी हमला किया था. इसी वजह से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर जारी किया था. इसमें उन्होंने 100 से भी अधिक आतंकियों को मार गिराया.
खबर सामने आई थी कि जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर के परिवार के भी 10-14 लोगों की जान गई थी. ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत हुआ ये हमला पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हुआ था. पाक कप्तान ने मैच फी दान करने के ऐलान से साफ कर दिया है कि वो आतंकवादियों के परिवार की मदद करने के इच्छुई है.
हार पर क्या बोले सलमान अली आगा?
एशिया कप फाइनल हारने के बाद सलमान अली आगा ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि इस हार को झेलना पाक टीम के लिए मुश्किल रहेगा. उन्होंने माना की बल्ले से उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और गेंदबाजी से ही उन्हें सपोर्ट मिला. सलमान ने माना कि टीम ने पूरी मेहनत की लेकिन अगर प्रदर्शन थोड़ा और बेहतर होता, तो नतीजा बदल सकता था. उन्होंने लगातार टीम के विकेट गिरने का जिक्र किया और माना कि भारतीय टीम बेहतर खेली.
What's Your Reaction?






