12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का रहस्य: मिलती है मोक्ष की प्राप्ति या जीवन में सुख-शांति?

Jul 29, 2025 - 09:44
 0  6
12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का रहस्य: मिलती है मोक्ष की प्राप्ति या जीवन में सुख-शांति?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्योतिर्लिंग किसी मनुष्य द्वारा नहीं बनाए जाते हैं, बल्कि स्वयं प्रकट होते हैं. देश में कुल 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं, जिन्हें हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इन 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से भक्तों को अनेक लाभ मिलते हैं. आइए जानें इनके बारे में.

धार्मिक मान्यता के अनुसार, हर ज्योतिर्लिंग अपने आप में विशेष माना जाता है और उनके दर्शन से अलग-अलग मनोकामनाओं की पूरी होती है जैसे पापों का नाश, संतान प्राप्ति और धन-संपदा आदि.

ऐसा माना जाता है कि सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से सभी प्रकार के दुख दूर होते हैं और व्यक्ति को सुख-शांति प्राप्त होती है. अगर आप 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लेते हैं तो आपके जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती है.

शिव पुराण के अनुसार, 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और वह शिव लोक में स्थान पाता है. इसलिए अपने जीवन में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन जरूर करने चाहिए.

धार्मिक मान्यता है कि सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है, शत्रुओं का नाश और भय से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा, 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से रोगों से मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ऐसा भी माना जाता है कि अगर आप अपने जीवन में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करते हैं, तो इससे धन-संपदा, वैभव और प्रसिद्धि प्राप्त होती है. साथ ही, व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0