इस एक्सप्रेस के समय-सारणी में हुआ बदलाव, रेल यात्रियों के लिए अहम खबर

Aug 19, 2025 - 13:44
 0  6
इस एक्सप्रेस के समय-सारणी में हुआ बदलाव, रेल यात्रियों के लिए अहम खबर

फिरोजपुर
रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 12484/12483 अमृतसर-तिरुवनंतपुरम-अमृतसर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का संचालन दिनांक 21.10.2025 से गैर-मानसून समय सारणी के अनुसार करने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 12484 (अमृतसर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस) अमृतसर से प्रत्येक रविवार को सुबह 05:55 बजे प्रस्थान करेगी और एक दिन बाद मंगलवार को 12:30 बजे तिरुवनंतपुरम नॉर्थ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 12483 (तिरुवनंतपुरम-अमृतसर एक्सप्रेस) तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से प्रत्येक बुधवार को सुबह 09:10 बजे प्रस्थान करेगी और एक दिन बाद शुक्रवार को 13:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। प्रमुख ठहराव (दोनों दिशाओं में) पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, मडगांव, उडुपी, टोकुर तथा मंगलुरु। परमदीप सिंह सैनी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर ने यात्रियों से अनुरोध है कि वह यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य के लिए समय-सारणी की अधतन जानकारी प्राप्त कर यात्रा की योजना बनाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0