इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच के लिए लोगों में भारी क्रैज, बिक गए टिकट

Jun 9, 2025 - 04:14
 0  13
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच के लिए लोगों में भारी क्रैज, बिक गए टिकट

नई दिल्ली 
विराट कोहली और रोहित शर्मा के हाल ही में टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2025-27 की शुरूआत होगी। ऐसे में यह सीजीर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है और इसके लिए भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं। हालांकि रोहित-कोहली की गैर मौजूदगी में भी लोगों का रुझान कम नहीं हुआ है और इंग्लैंड में टिकटों की बिक्री एक अलग कहानी बयां करती है। इंग्लैंड के दर्शकों ने आगामी श्रृंखला का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है और मैच के टिकट बिक गए हैं। 

भारत 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। मुंबई से लंदन पहुंची भारतीय टीम ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। टीम ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनकी टीम की देख रेख में ट्रेनिंग की। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर भारत के ट्रेनिंग सेशन की एक झलक साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंग्लैंड में टीम इंडिया की लय में आने का पहला नजारा।' 

वीडियो में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह नए कप्तान शुभमन गिल, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के साथ उच्च-तीव्रता वाले प्रशिक्षण अभ्यास में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर और लॉर्ड्स इंडोर क्रिकेट सेंटर में उनकी कोचिंग टीम की पैनी बनाए हुए थी। 
 
पहला टेस्ट : शुक्रवार 20 जून, दोपहर 3.30 बजे, हेडिंग्ले के लीड्स में
दूसरा टेस्ट : बुधवार 2 जुलाई, दोपहर 3.30 बजे, एजबेस्टन के बर्मिंघम में
तीसरा टेस्ट : गुरुवार 10 जुलाई, दोपहर 3.30 बजे, लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में
चौथा टेस्ट : बुधवार 23 जुलाई, दोपहर 3.30 बजे, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में
पांचवां टेस्ट : गुरुवार 31 जुलाई, दोपहर 3.30 बजे, लंदन के केनिंगटन ओवल में

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0