पंजाब का ये शहर फिर लॉकडाउन मोड में! बाजार बंद, सड़कों पर तैनात भारी पुलिस बल

Nov 19, 2025 - 16:14
 0  7
पंजाब का ये शहर फिर लॉकडाउन मोड में! बाजार बंद, सड़कों पर तैनात भारी पुलिस बल

फगवाड़ा
शहर में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। दरअसल, आज शिव सैनिकों, हिंदू संगठनों के नेताओं और साथी समर्थनों द्वारा 19 नवम्बर को पूर्ण फगवाड़ा बंद का ऐलान किया गया हैं, जिस कारण बाजार पूरी तरह बंद है।  पुलिस के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय नागरिकों के साथ शिवसेना के नेता भी सड़क पर उतर आए हैं और फगवाड़ा की मुख्य सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिले की कपूरथला पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है, जिसके चलते स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

क्या है मामला 
फगवाड़ा में गौशाला बाजार में गत दिवस  युवकों की एक टोली द्वारा शिवसेना पंजाब के प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवल के पुत्र शिवसेना नेता जिम्मी करवल पर गोलियां चला दी और उसकी मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।इस दौरान जब जिम्मी करवल पर हुए जानलेवा हमले की सूचना उसके पिता इंद्रजीत करवल को मिली तो वह अपने पुत्र को बचाने के लिए खुद घटनास्थल पर पहुंचे जहां दोषी युवकों ने इंद्रजीत करवल पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

जख्मी हुए इंद्रजीत करवल और उनके पुत्र जिम्मी करवल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया है जहां सरकारी डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। सरकारी डॉक्टर के अनुसार जिम्मी करवल के सिर पर गंभीर घाव आए हैं। इसी मध्य शहर में हुए गोलीकांड की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल में नगर निगम फगवाड़ा के मेयर रामपाल उप्पल, फगवाड़ा के विधायक सरदार बलविन्द्र सिंह धालीवाल, डी.एस.पी. फगवाड़ा भारत भूषण सहित बहुत बड़ी संख्या में फगवाड़ावासी मौजूद रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0