शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप

Jul 27, 2025 - 10:14
 0  6
शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप

लातेहार

झारखंड के लातेहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि स्कूल का एक शिक्षक छात्रा को लगातार प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर छात्रा ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में परिजनों ने का कहना है कि उनकी बेटी ने उन्हें कई बार बताया था कि स्कूल में एक शिक्षक उसके साथ गलत व्यवहार करता है और मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करता है।

परिजनों ने इस बात की शिकायत स्कूल में भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने घटना के बाद स्कूल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0