अलवर में दर्दनाक हादसा: पानी में डूबने से मासूम की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Aug 17, 2025 - 11:44
 0  7
अलवर में दर्दनाक हादसा: पानी में डूबने से मासूम की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अलवर

अलवर शहर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पांच वर्षीय सतिफ के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नंगली गंगी गांव का निवासी था।

बगड़ तिराहा थाना के एएसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि सतिफ का पिता असलम अपने परिवार के साथ चूड़ी-कंगन बेचने का काम करता है। वह शुक्रवार शाम अपने परिचितों के पास रहने के लिए अलवर आया था। रात करीब साढ़े आठ बजे खेलते समय सतिफ पास के पानी के कुंड में गिर गया और डूब गया।

परिवार के लोगों ने जब तक बच्चे को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

बताया गया कि असलम के सात बच्चे हैं। चार लड़कियां और तीन लड़के। सतिफ चौथे नंबर का बेटा था और गांव के सरकारी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था। हादसे के बाद परिजनों में गहरा शोक है और बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0