धनबाद में दर्दनाक हादसा: पति के सामने पत्नी की मौत, गूंज उठीं चीखें
धनबाद
झारखंड के धनबाद में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां हाईवा की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गोविंदपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग की है। महिला की पहचान पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के विश्वाडीह निवासी संगीता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संगीता कुमारी अपने पति सुनील कुमार सिंह के साथ स्कूटी पर जा रही थी। रास्ते में वह स्कूटी रोक कर सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगी तो इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।
आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0