जमीन विवाद में दो लोगों की मौत

Jun 12, 2025 - 14:44
 0  6
जमीन विवाद में दो लोगों की मौत

पूर्णिया

पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जिसका इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना बुधवार देर शाम जलालगढ़ थाना क्षेत्र के भरैली गांव की है, जहां जमीन विवाद में एक पक्ष ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने आरोपी के पिता को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। लोगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान पूर्णिया जीएमसीएच में मौत हो गई।

तीन राउंड हवाई फायरिंग की
मृतकों की पहचान भरैली गांव निवासी पेशकार अली के पुत्र सैफउद्दीन (35 वर्ष) और शहरअली (60 वर्ष) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, सैफउद्दीन ने घर के पास 15 डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिस पर मो. मुर्सलिम ने आपत्ति जताई थी। मो. मुर्सलिम का कहना था कि घर और खेत के पास जमीन वे ही खरीद सकते हैं, और किसी को भी जमीन खरीदने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बुधवार देर शाम जब सैफउद्दीन जमीन का दखल करने गया तो मो. मुर्सलिम ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मो. मुर्सलिम ने कमर से हथियार निकालकर तीन राउंड हवाई फायरिंग की और सैफउद्दीन के सीने में गोली मार दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मो. मुर्सलिम और मो. मकसूद ने हथियार निकालकर हमला किया और सैफउद्दीन की हत्या कर दी।

पिता की इलाज के दौरान मौत
वहीं, सैफउद्दीन की मौत से गुस्साए परिजनों ने मो. मुर्सलिम और उनके पिता शहरअली को पकड़कर धारदार हथियार और लात-घूंसे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 60 वर्षीय शहरअली की मौत हो गई। जलालगढ़ थाना पुलिस जीएमसीएच से दोनों लाशों को कब्जे में लेकर देर रात ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0