रिश्ते के चाचा ने 11 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार

Jul 29, 2025 - 10:14
 0  6
रिश्ते के चाचा ने 11 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर

भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित गोसाईंदासपुर में 11 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के आरोप में बच्ची के ही 24 वर्षीय रिश्ते के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बच्ची फूल तोड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी। इस दौरान आरोपी चाचा ने उसे अकेला पाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना के बाद बच्ची जब परिजनों को आपबीती बतायी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। तत्काल परिजन नाथनगर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करायी है।

इस मामले को लेकर नाथनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को उसके रिश्ते के चाचा अजीत शर्मा ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को महिला थाने को सुपुर्द किया गया है।

इधर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथ ही, घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से चल रही है। जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर समाज में रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0