होमगार्ड भर्ती में बेहोश युवती से एंबुलेंस में दरिंदगी, ड्राइवर और टेक्नीशियन पर गंभीर आरोप

Jul 26, 2025 - 11:44
 0  6
होमगार्ड भर्ती में बेहोश युवती से एंबुलेंस में दरिंदगी, ड्राइवर और टेक्नीशियन पर गंभीर आरोप

गया 
बिहार के गया जिले में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां होमगार्ड भर्ती की दौड़ में एक महिला बेहोश हो गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया गया. एंबुलेंस मौके पर आई और महिला को अस्पताल ले गई. इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने महिला के साथ रेप किया. जब ये मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन को अरेस्ट कर लिया है.

 यहां बोधगया क्षेत्र के बीएमपी 3 परेड ग्राउंड में होमगार्ड भर्ती चल रही है. इसके लिए पहुंची एक महिला दौड़ में शामिल होने आई थी. जब रेस हो रही थी, उसी दौरान महिला अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गई. आनन-फानन में घटनास्थल पर तैनात एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

शुक्रवार को एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पीड़िता ने घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के 2 घंटे के अंदर एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने डॉक्टरों को बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान चलती एंबुलेंस में रेप की घटना को अंजाम दिया गया.

इस मामले में घटना को गंभीरता से लेते हुए बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एफएसएल की टीम को भी सबूत जुटाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए दोनों आरोपियों की पहचान की गई. इस मामले में बोधगया थाने में केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0