बेकाबू स्कॉर्पियो बनी ‘यमदूत’, 10 लोगों को कुचला; बहादुर सिपाही ने पकड़ लिया आरोपी

Aug 17, 2025 - 10:14
 0  6
बेकाबू स्कॉर्पियो बनी ‘यमदूत’, 10 लोगों को कुचला; बहादुर सिपाही ने पकड़ लिया आरोपी

लखनऊ
राजधानी में बीती रात रफ्तार का कहर बरपा है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने जा रहे लोगों को रौंद दिया. वहीं जब लोगों ने गाड़ी वाले को पकड़ने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी गाड़ी चढ़ा दी. घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 
बता दें कि घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग की है. बीती रात कुछ लोग जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बेकाबू स्कार्पियों ने रौंद दिया. हादसा होता देख लोगों ने स्कार्पिेयो चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन रोकने की बजाय रोकने वालों को भी रौंद दिया. जिसके बाद एक सिपाही ने आरोपी चालक का बाइक से पीछा और बाजू में जाकर कार की गेट से लटक गया.
 
उसके बाद आरोपी कार चालक ने कार रोकी और फिर सिपाही के साथ मारपीट करने की कोशिश की. उसके बाद लोग भी मौके पर पहुंच गए और कार चालक को पकड़ लिया. घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 3 की हालत नाजुक है. सभी घायलों को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर-2 में इलाज चल रहा है. आरोपी चालक की पहचान हुसैनगंज निवासी अक्षय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. स्कार्पियो में भाजपा का झंडा भी लगा है. इसकी भी जांच की जा रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0