वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में लगाया धमाका, तूफानी पारी में बरसाईं 20+ बाउंड्री!

नई दिल्ली
भारतीय U19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। 21 सितंबर से ODI सीरीज का आगाज हुआ। ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलियन टीम को 9 विकेट पर 225 के स्कोर पर रोक दिया। भारतीय गेंदबाजों में हेनिल पटेल ने कमाल किया। उन्होंने 3 विकेट चटकाए। वहीं, किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। आरएस अंबरीश के हाथ एक सफलता लगी।
ऑस्ट्रेलिया के स्कोर का पीछा करने उतरी वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे की जोड़ी ने भारतीय पारी का आगाज ताबड़तोड़ अंदाज में किया। वैभव और कप्तान ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने मिलकर महज 4 ओवर में ही 45 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए।
तूफानी अंदाज में किया पारी आगाज
वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे ओवर में 3 शानदार चौके जड़े। इसके बाद चौथे ओवर में 1 छक्के सहित बैक टू बैक तीन बाउंड्री जड़ते हुए ऑस्ट्रेलियन खेमें में दहशत मचा दी। 4 ओवर की समाप्ति तक वैभव ने महज 22 गेंदों पर 38 रन अपने खाते में कर लिए थे। अगला यानी 5वां ओवर ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज हेडन शिलर करने आए। वैभव की नजरें इस ओवर में भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन बटोरने की थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस ओवर की पहली 5 गेंदों का कप्तान आयुष ने सामना करने के बाद स्ट्राइक वैभव को थमा दी। ओवर की आखिरी गेंद पर हेडन शिलर ने शानदार गेंद फेंकी, जिसने वैभव सूर्यवंशी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह स्टार बल्लेबाज की तूफानी पर विराम लग गया।
अर्धशतक से 12 रन दूर रह गए
14 साल के वैभव ने 22 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.73 का रहा। उन्होंने महज 24 मिनट क्रीज पर बिताए, लेकिन अपनी तूफानी बैटिंग से महफिल लूट ली। पहले मैच में भले ही वैभव का बल्ला नहीं चल पाया, लेकिन उनके पास प्रतिभा दिखाने का अभी भी शानदार मौका है। ODI सीरीज के अगले 2 मैचों में उनके पास बड़ी पारी खेलने का बेहतरीन चांस होगा।
What's Your Reaction?






