विजिलेंस की टीम ने फिर मारा बिक्रम मजीठिया के घर छापा, बढ़ाई गई सुरक्षा

पंजाब
सीनियर अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर एक बार फिर विजिलेंस टीम जांच के लिए पहुंचेगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और मजीठिया के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मौके पर मजीठिया का वकील अर्शदीप सिंह कलेर में मौजूद होगा, जिसके बाद प्रॉपर्टी संबंधित प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान बिक्रम मजीठिय के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी वकील फैरी सोफ्त ने बताया कि आज की कार्रवाई के दौरान किसी को भी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को नशे के खिलाफ जारी अभियान की बड़ी सफलता बताया है। सीएम मान ने गत दिन विधानसभा सत्र के दौरान मजीठिया का नाम लिए बिना तंज कसते हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि नशा तस्करी में लिप्त एक बड़े मगरमच्छ को पकड़ा। अब वह जेल में तकिया मांग रहे हैं, लेकिन सरकार किसी भी आरोपी को विशेष सुविधा नहीं देगी।
What's Your Reaction?






