विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी सफर जारी, एक और मैच खेलने की संभावना

Dec 27, 2025 - 08:14
 0  6
विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी सफर जारी, एक और मैच खेलने की संभावना

नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी हुई और इस रोमांच का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्हें इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेलने थे, जो उन्होंने शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ पूरे कर लिए लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक और मैच खेल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से सभी खिलाड़ियों ये साफ कह दिया गया था कि उनके लिए कम से कम दो घरेलू मैच खेलना जरूरी है.

इन रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली अब नए साल के लिए छोटा ब्रेक लेंगे और 6 जनवरी 2026 को अलूर में रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. दिल्ली की टीम इससे पहले तीन मैच खेलेगी. सौराष्ट्र के खिलाफ 29 दिसंबर, ओडिशा के खिलाफ 31 दिसंबर और सर्विसेज के खिलाफ 3 जनवरी को टीम मैच खेलने उतरेगी. अंतिम फैसला भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज के शेड्यूल पर निर्भर करेगा. सीरीज अगले साल 11 जनवरी से शुरू हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सीरीज से पहले एक छोटा कैंप आयोजित कर सकता है, जिसकी टाइमिंग कोहली और अन्य खिलाड़ियों की विजय हजारे ट्रॉफी में भागीदारी को प्रभावित कर सकती है.

कोहली लगभग एक दशक बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. बीसीसीआई के निर्देश के चलते सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना जरूरी है. संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाद के राउंड्स में खेलेंगे. कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में 101 गेंद में 131 रन बनाए और गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने, जिससे दिल्ली ने एलीट ग्रुप डी के मैच में सात रन से जीत दर्ज की.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0