प्लेसमेंट कैम्प में 17 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन

Sep 23, 2025 - 11:14
 0  6
प्लेसमेंट कैम्प में 17 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन

गौरेला पेंड्रा मरवाही

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से सोमवार को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 17 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इनमें डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 3, अप्रेन्टिशिप के 2ं, मशीन ऑपरेटर के 4 एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 8 पदों के आवेदक शामिल हैं। शेष पदों पर द्वितीय साक्षात्कार के बाद चयन की प्रक्रिया निजी कंपनियों द्वारा 15 दिवस के भीतर की जाएगी। बता दें कि जिला रोजगार कार्यालय परिसर गौरेला में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में चार निजी कंपनी द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग, फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अप्रेन्टिशिप, मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, ट्रेनिंग ऑफिसर, टीचर, मैनेजर एवं सर्वेयर के कुल 251 पदों के विरूद्ध 86 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और साक्षात्कार में भाग लिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0