श्रवणमास के पहले सोमवार पर 4 दुर्लभ संयोग, कर लें ये एक काम, महादेव बना देंगे धनवान

Jul 4, 2025 - 03:14
 0  7
श्रवणमास के पहले सोमवार पर 4 दुर्लभ संयोग, कर लें ये एक काम, महादेव बना देंगे धनवान

सनातन धर्म में सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है. यह महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस महीने में सच्चे मन से देवों के देव महादेव का विशेष पूजन-अर्चन करता है, उसे महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और उसकी हर मनोकामना जल्द पूरी होती है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और इसका समापन रक्षाबंधन के पर्व के साथ 9 अगस्त 2025 को होगा. 

मान्यताओं के अनुसार, सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस साल सावन के पहले सोमवार पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं. इन दुर्लभ योग में महादेव की उपासना करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

सावन सोमवार की तिथियां

सावन का पहला सोमवार- 14 जुलाई को है. दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा सोमवार 28 जुलाई और चौथा सोमवार 04 अगस्त 2025 को है. 

सावन सोमवार शुभ मुहूर्त

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सावन माह के पहले सोमवार पर अत्यंत शुभ आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है, जो शाम को 4 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सौभाग्य योग बनेगा. साथ ही इस दिन शिववास योग का भी निर्माण हो रहा है और यह योग पूरी रात तक रहेगा. मान्यता है कि इस दौरान महादेव का विधिपूर्वक पूजन करने से जातक दोगुना फल प्राप्त कर सकता है. इसके साथ ही पहले सोमवार पर संकष्टी चतुर्थी भी रहने वाला है, जो इस दिन को और भी खास बना देता है. 

सावन सोमवार उपाय

सावन के पहले सोमवार पर स्नानादि के बाद व्रत रखें और शिवलिंग का जलाभिषेक कर बेलपत्र अर्पित करें. बेलपत्र अर्पित करते हुए 'ओम् साम्ब सदा शिवाय नमः' मंत्र का जाप करें. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0