साइबर ठग ने कस्टम विभाग मुंबई का कर्मचारी बनकर फरीदाबाद के एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठगे
 
                                फरीदाबाद
साइबर ठग ने कस्टम विभाग मुंबई का कर्मचारी बनकर फरीदाबाद के एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित सेक्टर-15 निवासी रमेश की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीड़ित डीटीपी में चालक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी बेटी को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 25 जनवरी को रूस भेजा है। आरोप है कि 30 दिसंबर 2024 को उन्हें एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम विभाग मुंबई का कर्मचारी बताया और कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बात कर रहा है। उनकी बेटी जो विदेश जाएगी, उसके लिए कस्टम ड्यूटी चार्ज देना होगा।
आरोपी की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने कस्टम विभाग की रसीद भी इन्हें भेजी। शिकायतकर्ता ने अपने ट्रेवल एजेंट के पास रसीद भेजी तो फर्जी होने का पता चला। ठग को कॉल स कर विरोध जताया तो आरोपी ने नंबर पां बंद कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ह यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर क क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            