खैरलांजी में खेरी रोड पर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक चार वर्षीय बालिक की मौत

Jun 13, 2025 - 15:44
 0  6
खैरलांजी में खेरी रोड पर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक चार वर्षीय बालिक की मौत

बालाघाट
जिले के खैरलांजी में खेरी रोड पर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक चार वर्षीय बालिक की मौत हो गई है। मृतक बालक प्रांशुल पिता दीपक रनगड़े खैरलांजी निवासी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालक के शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है, पुलिस मामला दर्जकर पुलिस जांच में जुटी।
 
मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार दीपक रनगढे खैरलांजी निवासी जिला न्यायालय डिंडोरी में सहायक ग्रेड के पद पर पदस्थ है। जिनकी पत्नी अनीता रनगढे बच्चों के साथ खैरलांजी में रहती है। 11 जून की शाम करीब पांच बजे वह अपने घर के सामने आंगन में खड़ी थी। छोटा बेटा प्रांशुल घर के सामने रोड पर खड़ा था तभी घर के सामने रोड से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल के चालक बालक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया उसके चिल्लाने पर मां आई और मोटर साइकिल से ही बालक को उपचार के लिए खैरलांजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

घर लाते समय हुई बच्चे की मौत
बच्चे के प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जिसपर परिजन बालक को गोंदिया के निजी अस्पताल लेकर गए। 12 जून को बालक के स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने पर उसे परिजन घर लेकर आने के लिए छुट्टी करवारकर आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही बालक की तबियत बिगड़ गई जिससे उसे खैरलांजी अस्पताल ले जाया गया, यहां पर उसकी मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0