गंगाजल लेने गया युवक गंगा में डूबा, श्रावणी पूजा की खुशियाँ मातम में बदली

Aug 1, 2025 - 10:44
 0  6
गंगाजल लेने गया युवक गंगा में डूबा, श्रावणी पूजा की खुशियाँ मातम में बदली

पटना

पटना के एनआईटी घाट पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में गंगाजल लेने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ निवासी सौरभ शर्मा के रूप में हुई है। वह रामदेव मार्केट के स्वर्गीय रामदेव शर्मा के पुत्र और कलूट शर्मा के छोटे बेटे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सौरभ शर्मा अपने खलीलपुरा निवासी दोस्त के साथ कलश में गंगाजल भर रहे थे। इसी दौरान घाट किनारे हंसी-मजाक करते वक्त सौरभ का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में गिर पड़े। साथी युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन सौरभ भारी शरीर के कारण गहरे पानी में डूब गए।

घटना सुबह करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम पहुंची और शव की तलाश शुरू की गई। नवदुर्गा मंदिर चुनौती कुआं के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि श्रावणी महोत्सव की कलश यात्रा के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन और मोहल्लेवासियों के अनुसार सौरभ दो भाइयों में सबसे छोटा था। बेटे की असमय मौत से माता-पिता बेसुध हैं और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस घटना के बाद श्रद्धालुओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई। नवदुर्गा मंदिर, चुनौती कुआं तक पहुंची कलश यात्रा भी भारी गम के माहौल में संपन्न हुई। श्रावणी पूजा जैसे पावन अवसर पर यह हादसा पूरे इलाके को झकझोर गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0