जालंधर में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई दुकानें सील
जालंधर
नए नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के पद संभालते ही निगम का बिल्डिंग विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने अवैध बिल्डिंगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरमिंदर सिंह मक्कड़ ने अपने सैक्टर में कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई लंबा पिंड रोड स्थित अर्जुन नगर, लद्देवाली क्षेत्र में ग्रीन काऊंटी के सामने और गुलमोहर सिटी कॉलोनी की बैक साइड पर की गई।
जानकारी के अनुसार इन स्थानों पर पिछले समय में बिना नक्शा पास करवाए कई दुकानें बनाई गई थीं। अब डीलरों द्वारा इन दुकानों को आगे बेचने की कोशिश की जा रही थी, जिस पर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए इन्हें सील कर दिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

