अनिल विज बोले – ट्रंप के टैरिफ का जवाब मोदी सरकार देगी, देश का नुकसान नहीं होने देंगे

Aug 7, 2025 - 12:44
 0  6
अनिल विज बोले – ट्रंप के टैरिफ का जवाब मोदी सरकार देगी, देश का नुकसान नहीं होने देंगे

चंडीगढ़

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत के खिलाफ 25 फीसद अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा पर विपक्ष के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नुकसान नहीं होने देंगे। विज ने कहा कि ट्रम्प ने जो 50 फीसद टैरिफ लगाया है, उसका समाधान निकालने के लिए पीएम मोदी डटकर सामना कर रहे हैं। इसके साथ ही नई वैश्विक बाजारों की तलाश की जाएगी ताकि भारत का व्यापार किसी भी तरह प्रभावित न हो।

विज ने अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत रूसी तेल पर निर्भरता कम करने और वैकल्पिक व्यापारिक रास्ते तलाशने में सक्षम है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0