बगदाद में अरब लीग का वार्षिक शिखर सम्मेलन आरंभ, ट्रंप की छाया में अरब देशों की कूटनीतिक चाल तेज

May 18, 2025 - 14:52
 0  5
बगदाद में अरब लीग का वार्षिक शिखर सम्मेलन आरंभ, ट्रंप की छाया में अरब देशों की कूटनीतिक चाल तेज

बगदाद
इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को अरब लीग का वार्षिक शिखर सम्मेलन आरंभ हो गया, जिसमें क्षेत्र के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं। सम्मेलन का केंद्रबिंदु एक बार फिर  गाजा में जारी युद्ध और उससे उत्पन्न मानवीय संकट है। इससे पहले मार्च में काहिरा में हुए  आपातकालीन शिखर सम्मेलन में भी अरब देशों ने गाजा के पुनर्निर्माण की योजना पर चर्चा की थी, जिसमें यह सुनिश्चित करने की बात कही गई थी कि लगभग 20 लाख गाजा निवासियों को फिर से विस्थापित न किया जाए।

जनवरी में इजराइल द्वारा हमास के साथ संघर्षविराम समाप्त किए जाने  के दो महीने बाद यह सम्मेलन हो रहा है। तब से अब तक गाजा में इजरायली सेना ने कई बड़े सैन्य अभियान चलाए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह समाप्त करने की कसम खाई है और बल प्रयोग को तेज कर दिया है।इस सम्मेलन से पहले इस सप्ताह की शुरुआत में  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने क्षेत्र का दौरा किया, जिसने सम्मेलन की राजनीति पर असर डाला। ट्रंप की यात्रा से पहले उम्मीद थी कि वे  गाजा में नए युद्धविराम की दिशा में कोई पहल करेंगे, लेकिन ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ।

हालांकि, ट्रंप ने सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा  से मुलाकात कर चर्चा में जरूर रहे। उन्होंने शरा को आश्वासन दिया कि अमेरिका जल्द ही सीरिया पर लगे प्रतिबंधों की समीक्षा करेगा। अहमद अल-शरा वही व्यक्ति हैं जिन्हें पहले अबू मोहम्मद अल-गोलानी  के नाम से जाना जाता था  जो कि कभी अल-कायदा से जुड़े एक कट्टरपंथी नेता रहे हैं और 2003 में अमेरिकी हमले के दौरान इराक में अमेरिकी सेना के खिलाफ सक्रिय थे। अब भी उन पर इराक में आतंकवाद से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0