एरिना सबालेंका और कोको गाफ आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

Jan 21, 2026 - 14:44
 0  6
एरिना सबालेंका और कोको गाफ आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

मेलबर्न
दुनिया की शीर्ष तीन महिला टेनिस खिलाड़ियों में से दो एरिना सबालेंका और कोको गाफ आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई। वहीं पुरूष वर्ग में कार्लोस अल्काराज भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

शीर्ष वरीयता प्राप्त और दो बार की विजेता सबालेंका ने चीन की बाइ झोउशुआन को 6.3, 6.1 से हराया। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त गाफ ने ओल्गा डानिलोविच को 6.2, 6.2 से मात दी। अल्काराज ने जर्मनी के यानिक हंफमैन को 7.6, 6.3, 6.2 से हराया।

सबालेंका का सामना अब अनास्तासिया पोपापोवा से होगा जिन्होंने 28वीं वरीयता प्राप्त और पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू को 7.6, 6.2 से हराया।

महिला वर्ग के एक अन्य मैच में 12वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने पोलैंड की लिंडा क्लिमोविकोवा को 7.5, 6.1 से मात दी। तुर्की की जेनेप सोंमेज ने अन्ना बोंडर को 6.2, 6.4 से हराया।

पुरूष वर्ग में 11वीं वरीयता प्राप्त और 2021 अमेरिकी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव ने क्वेटिन हालिस को 6.7, 6.3, 6 .4, 6.2 से हराया जबकि 13वीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव ने जैमी फारिया को 6.4, 6.3, 4.6, 7.5 से मात दी। 19वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने थियागो आगस्टिन को 6.3, 6. 4, 6.2 से हराया।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0