1 अक्टूबर से रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, खास यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा

Sep 17, 2025 - 04:14
 0  6
1 अक्टूबर से रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, खास यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा

नई दिल्ली
 भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन हुआ है. यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा.

इस फैसले के पीछे रेलवे का मकसद साफ है कि टिकट बुकिंग की शुरुआती रेस में असली यात्रियों को प्राथमिकता दी जाए. अक्सर देखा गया है कि टिकट खुलते ही एजेंट या सॉफ़्टवेयर की मदद से सीटें पहले से बुक कर ली जाती हैं, जिससे आम यात्रियों को परेशानी होती है. अब आधार वेरिफिकेशन के जरिए केवल असली यात्री ही तुरंत टिकट बुक कर सकेंगे.

तकनीकी बदलाव और प्रचार योजना

रेलवे ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) और IRCTC को तकनीकी बदलाव करने का आदेश दे दिया है. इसके साथ ही यात्रियों को नए नियमों की जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर कैंपेन चलाया जाएगा. रेलवे मंत्रालय ने इस फैसले का सर्कुलर सभी डिविजन को भेज दिया है.

यात्रियों के लिए फायदा

इस बदलाव के बाद ऑनलाइन टिकटिंग में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है. सबसे बड़ा फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जिन्हें कई बार एजेंट्स के कारण कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता था. आधार लिंकिंग से एक ओर जहां धोखाधड़ी रुकेगी, वहीं वास्तविक यात्रियों को शुरुआती स्लॉट में सीट पाने का बेहतर मौका मिलेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम ई-टिकटिंग को और सुरक्षित बनाएगा और फर्जी अकाउंट से टिकट बुकिंग की प्रथा पर भी रोक लगाएगा. आने वाले समय में IRCTC आधार आधारित टिकटिंग को और मजबूत बनाने की योजना पर काम कर सकता है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0