पंजाबी सिंगर आर नेत और गायिका गुरलेज अख्तर के गाने 315 को लेकर बड़ा विवाद

Aug 14, 2025 - 14:14
 0  6
पंजाबी सिंगर आर नेत और गायिका गुरलेज अख्तर के गाने 315 को लेकर बड़ा विवाद

पंजाब 
पंजाबी सिंगर आर नेत और गायिका गुरलेज अख्तर के गाने “315” को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस गाने पर पहले पुलिस में शिकायत हुई थी और अब दोनों को 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे जालंधर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में पेश होने के लिए बुलाया गया है। इसे लेकर शिकायत जालंधर के भाजपा पंजाब ट्रेड सेल के डिप्टी कनवीनर अरविंद सिंह ने की थी।

शिकायत में कहा गया है कि ऐसे गाने जो हिंसा, अवैध हथियारों और अपराध को बढ़ावा देते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, “315” जैसे गाने पंजाब सरकार की आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं और युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकते हैं, जिससे समाज में डर और हिंसा का माहौल बनता है।

करीब 3 मिनट 7 सेकेंड लंबे इस गाने में पंजाबी मॉडल भाना सिद्धू को हथियारों के साथ एक्टिंग करते दिखाया गया है। गाने के बोल में 1980 में बनी 315 बोर गन का जिक्र है। इसे यूट्यूब पर अब तक 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0