साइबर क्राइम में बड़ी सफलता: UP, बिहार, दिल्ली और पंजाब के 219 मोबाइल ट्रेस किए गए

Aug 12, 2025 - 13:14
 0  7
साइबर क्राइम में बड़ी सफलता: UP, बिहार, दिल्ली और पंजाब के 219 मोबाइल ट्रेस किए गए

अमृतसर 
अमृतसर के थाना साइबर क्राइम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें यू.पी., बिहार, दिल्ली व पंजाब के अलग-अलग जिलों से लोगों के गुम हुए 219 मोबाइल ट्रैस कर उनके मालिकों तक पहुंचाए। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि सब-डिवीजन ईस्ट ए.सी.पी. डाक्टर शीतल सिंह की अध्यक्षता में चल रही टीम द्वारा 65 मोबाइल फोन, सब डिवीजन सैंट्रल की ए.सी.पी. जसपाल सिंह की टीम ने 54 मोबाइल फोन, थाना साइबर क्राइम की इंस्पैक्टर राजवीर कौर की टीम ने 100 मोबाइल फोन ट्रैस कर कब्जे में लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें आई थी जिस पर साइबर सैल द्वारा कार्रवाई की गई और पंजाब के साथ-साथ बाहरी राज्यों में बिहार, यू.पी. व दिल्ली के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रैस हुए। पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब किसी का मोबाइल गुम हो जाता है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने को दें ताकि समय पर उसे ट्रैस किया जा सके। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0