बिहार चुनावी बिगुल: तारीख़ों का ऐलान जल्द, मुख्य चुनाव आयुक्त अगले हफ्ते पटना आएंगे

Sep 23, 2025 - 05:44
 0  6
बिहार चुनावी बिगुल: तारीख़ों का ऐलान जल्द, मुख्य चुनाव आयुक्त अगले हफ्ते पटना आएंगे


पटना

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार स्थितियों का आकलन करने और चुनाव की तिथि पर निर्णय लेने के लिए टीम के साथ अगले सप्ताह पटना आएंगे।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में हालात का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग द्वारा किसी भी समय बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया 30 सितंबर को अंतिम सूची के प्रकाशन के साथ पूरी हो जाएगी जिसके बाद चुनाव आयोग बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। बिहार में नई सरकार के गठन की समय सीमा 22 नवंबर है। इस हिसाब से बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दो महीने बच गए हैं। धीरे धीरे चुनाव की तारीखों को ले कर कौतूहल बढ़ रहा है।

तीन या चार चरणों में होंगे चुनाव
अक्टूबर के महीने में बिहार में चुनाव की तारीख तय करने में कुछ चुनौतियां भी हैं। तीन महत्वपूर्ण त्योहार दशहरा, दीपावली और छठ पूजा अक्टूबर के महीने में होने हैं। सूत्रों का मानना है कि चुनाव की तारीखें छठ पूजा के ईदगिर्द रखने का आयोग प्रयास करेगा ताकि लाखो की संख्या में बिहार के बाहर रहने वाले प्रवासी जब त्योहार के समय घर आए तो उन्हें मतदान का अवसर मिले सके। पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच तीन चरणों मे आयोजित हुए थे। इस बार भी उम्मीद है कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव तीन या चार चरणों मे आयोजित किए जायेंगे।
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0