सन्डे मार्केट पर फिर चला बुलडोजर, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी

Jan 18, 2026 - 17:14
 0  6
सन्डे मार्केट पर फिर चला बुलडोजर, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी

दुर्ग

भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में एक बार फिर निगम प्रशासन और पुलिस विभाग ने सख्त कार्रवाई की है. सुबह 8 बजे से ही निगम प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंचकर मौके पर जेसीबी के साथ अतिक्रमण को हटाया.

दरअसल, भिलाई के सुपेला में हर रविवार को बाजार सजता है. सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को भिलाई नगर निगम द्वारा कई बार चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन चेतावनी मिलते ही व्यापारी अपना व्यापार हटा लेते हैं. लेकिन फिर अतिक्रमण कर वे व्यापार करने लगते हैं. अतिक्रमण की वजह से व्यस्ततम मार्ग पर यातायात प्रभावित होता है.

इस बार पहले ही दुकान के सामने पैसे लेकर अवैध तरीके से दुकान खुलवाने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए चूने से एरिया मार्क कर दिया गया था. इसके बाद आज सुबह निगम अमला जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचा और कब्जों को हटाने का काम किया. इसके साथ फिर से दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अब यदि अतिक्रमण हुआ तो भारी भरकम जुर्माना वसूला जायगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0