देहरादून में CM धामी ने ‘नमो युवा रन’ को दिखाई हरी झंडी, खुद भी दौड़े मैदान में!

Sep 21, 2025 - 12:14
 0  6
देहरादून में CM धामी ने ‘नमो युवा रन’ को दिखाई हरी झंडी, खुद भी दौड़े मैदान में!

देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत, रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के घंटाघर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘नमो युवा रन' को हरी झंडी दिखाई और साथ ही प्रतिभागियों के साथ दौड़ में सम्मिलित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर धामी ने कहा कि ‘नमो युवा रन' केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में ऊर्जा, स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक है। इस प्रकार की गतिविधियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट' को नई दिशा और व्यापक जनभागीदारी प्रदान कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में सेवा, समर्पण और जनकल्याण की भावना को नई गति मिल रही है और ‘सेवा पखवाड़ा' के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सकारात्मक योगदान देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं की ऊर्जा राष्ट्रहित में और अधिक सार्थक होती है। इसमें अन्य गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया। 
 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0