धर्मांतरण विवाद: मंत्री बोले- मामले के तार ऊपर तक जुड़े हैं, मुझे पूरी जानकारी है

पलवल
पलवल में नाबालिग लड़की को मस्जिद में ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। इस मामले में अब प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम भी अब कूद पड़े हैं। मंत्री गौतम पलवल के लघु सचिवालय में पहुंचे, जहां लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर गौरव गौतम ने लोगों को आश्वासन दिया कि सब कुछ उनकी जानकारी में है। किसी भी आरोपी को इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि इस मामले में उन्हें वह भी पता है जो आप लोगों को नहीं पता। मेरे पास बच्ची का वीडियो भी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भरोसा रखें। सभी आरोपी जल्दी पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में गांव से बाहर के आरोपी भी हैं।
सभी आरोपी पुलिस सर्विलांस पर हैं। उन्होंने आरोपियों का नाम लेने से इंकार करते हुए कहा कि अगर उनका नाम लिया तो वह सचेत हो जाएंगे। उन्होंने लोगों के दर्द को अपना दर्द बताते हुए कहा कि मैं आपका दर्द महसूस कर सकता हूं। उन्होंने लोगों का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में आरोपियों के साथ जो किया जाएगा वह भविष्य के लिए नज़ीर होगा और आगे भी लोग ऐसा करते हुए डरेंगे। वहीं पीड़िता के पिता ने इस केस में पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई
वहीं इस मामले में पलवल डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर मौलवी, दो महिलाएं सहित सभी नामजद 8 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था पुलिस त्वरित कार्यवाही कर मुख्य आरोपी मौलवी को गिरफ्तार तथा दो किशोर आरोपी अभिरक्षा में-लिए गए, जिसमें मुख्य आरोपी मौलवी को जेल भेजा जा चुका है ओर किशोर अपराधी बाल सुधार गृह बंद कराये जा चुके है ।
हाल ही में इस मामले से जुड़े दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मामले में उनके नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है। पुलिस मामले में गहराई से जांच कर रही है, मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है, जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






